मथुरा, नवम्बर 25 -- जिला से लेकर तहसील व ब्लाक स्तर के सभी अधिकारी मतदाता सूची की एसआईआर प्रक्रिया में उलझे हुए हैं। डीएम के निर्देश पर सभी अधिकारी अपने अपने निर्धारित क्षेत्र में सुबह से जाते हैं और शाम को वापस लौटकर आते हैं। आफिसों में बैठने का समय ही नहीं मिल रहा है, जिससे आफिस खाली खाली से नजर आ रहे हैं। जनपद में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर एसआईआर के माध्यम से पुर्नरीक्षण का कार्य चल रहा है। बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं ने फार्म भरवा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...