बदायूं, नवम्बर 27 -- बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या आठ में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगराध्यक्ष कविंद्र सक्सेना ने बुधवार को घर-घर जाकर लोगों को एसआईआर प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मोहल्ले के निवासियों के गणना प्रपत्रों की स्वयं जांच की और कई लोगों के प्रपत्र मौके पर ही भरवाए। कहा, निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए गणना प्रपत्र मतदाता पहचान सूची के अद्यतन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए जिन परिवारों के घर प्रपत्र पहुंच गए हैं, वे उन्हें शीघ्रता से भरकर अपने-अपने बीएलओ को सौंप दें, ताकि उनका नाम मतदाता पात्रता सूची में निश्चित रूप से शामिल हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...