संतकबीरनगर, नवम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर में एसआईआर प्रक्रिया की धीमी गति को देखते हुए विकास खंड अधिकारी आनंद गुप्ता ने मौके पर जाकर बीएलओ से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एसआईआर की प्रक्रिया को तेज करना होगा। श्री गुप्ता ने बंजरिया पश्चिम की बीएलओ शकुन्तला और प्रतिमा के कार्य की प्रगति की जांच की। इस दौरान बंजरिया पश्चिम के सभासद पंकज मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश त्रिपाठी, बिपिन चंद्र यादव, निधि मिश्रा सहित कई बीएलओ उपस्थित रहे। एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन करना है, जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...