बलरामपुर, नवम्बर 16 -- उतरौला,संवाददाता। एचआरए इंटर कॉलेज में रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर केंद्रित रहा। कार्यशाला में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और युवा शामिल हुए। वक्ताओं ने एसआईआर अभियान को लोकतंत्र को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। डॉ. कासिम अनवर हाशमी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है और मतदाता सूची का सही व अद्यतन होना आवश्यक है। कहा कि एसआईआर अभियान के माध्यम से पात्र नागरिकों का नाम सूची में दर्ज कराना समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे वार्ड एवं बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जा...