पटना, अक्टूबर 5 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग एसआईआर के मुद्दे पर सच नहीं बोल रहा है। सच तो यह है कि 65 लाख वोटर के नाम पहले डिलीट किए गए और बाद में तीन लाख 66 हजार लोगों के नाम डिलीट किए गए। मगर इस बाबत कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है। रविवार को जारी बयान में प्रवक्ता ने कहा कि जो जीवित हैं, उनका नाम मृतकों की सूची में डाल दिया गया है। बीएलओ की तारीफ करने से पहले चुनाव आयोग को सभी मामलों की पड़ताल करनी चाहिए। एक ही घर में 200 से ऊपर वोटर का नाम आना आयोग की त्रुटि को उजागर करता है। आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...