प्रयागराज, नवम्बर 22 -- भाजपा की गंगापार इकाई ने शनिवार को झूंसी स्थित शक्ति केंद्र कनिहार पर मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि एसआईआर सरकार की ओर से नहीं, बल्कि चुनाव आयोग द्वारा लागू किया गया एक मानक प्रक्रिया है। विपक्ष हमेशा चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर लोगों में भ्रम फैलाता रहता है। महामंत्री मनोज निषाद ने बिहार विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि एसआईआर के लागू होने से केवल फर्जी मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए जबकि किसी भी सही मतदाता का नाम प्रभावित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि किसी भी बूथ पर कोई फर्जी नाम न जुड़ने पाए। सभी पात्र और सही लोगों का नाम वोटर लिस्ट में हर हाल में जुड़ जाए। बैठक में मंडल अध्यक्ष अतुल पाण्डेय, आत्माधर दुबे...