लखीसराय, अगस्त 19 -- कजरा,एक संवाददाता। राहुल गांधी के दौरे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। सोमवार को कजरा के विभिन्न गांवों के दौरे पर आए सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राहुल गांधी एसआईआर प्रक्रिया पर भ्रम फैला रहे हैं। कहा कि तेजस्वी यादव सत्ता लालची और भ्रष्ट हैं। उन्होंने विपक्ष को कमजोर और अवसरवादी करार देते हुए जनता से भाजपा के समर्थन करने की अपील की। आगामी चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है और इसी कड़ी में राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राजद पर तीखे वार किए हैं। राहुल गांधी के दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अब जीवित लोग दिखाई कम पड़ते हैं, इसलिए वे मृत लोगों की तलाश कर रहे हैं। बिहार में चल रही मतदाता सूची की जांच को लेकर विप...