वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बनारस के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के जिला और प्रदेश के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम आपूर्ति को ज्ञापन दिया। मांग की कि एसआईआर की अंतिम तारीख कम से कम 6 महीन तक बढ़ाई जाए। किसी भी सूरत में 4 दिसंबर तक यह ठीक से पूरा नहीं हो सकता। प्रतिनिधियों ने कहा कि निकट भविष्य में कोई भी चुनाव नहीं है। चुनाव आयोग के पास पर्याप्त समय है। उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बेमौसम बरसात से किसानों की फसले बर्बाद हुई हैं। परेशान किसान धान की कटाई, मड़ाई और ...