लखनऊ, नवम्बर 18 -- कहीं शिविर लगाकर भरवा रहे फार्म, कहीं बीएलओ का अतापता ही नहीं गणना प्रपत्र भरने का समय निकला जा रहा, घर तक नहीं पहुंचे फार्म शहर के कई इलाकों में मतदाता अब तक कर रहे बीएलओ का इंतजार पड़ताल- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एसआईआर अभियान जारी है। बावजूद इसके अभी बहुत से इलाके हैं जहां बीएलओ का इंतजार हो रहा है। दूसरी ओर कहीं पर फार्म भरवा दिए गए तो कहीं पर शिविर लगाकर मदद की जा रही है। गोमती नगर के विराज खंड 1, 2 और 3 में रहने वाले 400 से अधिक परिवारों के फार्म जमा हो चुके हैं। लोगों ने बताया कि पार्कों में इसके लिए जिला निर्वाचन की ओर से शिविर लगाया गया। घरों तक सूचना पहुंचाई गई। इसके बाद शिविर में बीएलओ की मदद से फार्म भरे गए। कई वृद्धजनों के फार्म भरने में बीएलओ ने मदद की। खदरा में भी शिविर लगाया गया। इसी तरह इन्दिरा नगर सेक्टर...