साहिबगंज, नवम्बर 18 -- साहिबगंज। साहिबगंज प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को आगामी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) को लेकर सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक होगी। बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने पत्र जारी कर कहा है कि सभी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिले निर्देश पर वर्ष 2003 के प्रकाशित मतदाता सूची का वर्तमान मतदाता सूची के साथ मैपिंग सभी मतदान केन्द्र के बीएलओ को करना है। कैटेगरी ए,बी,सी,डी व ई में किये गये कार्य का बीएलओ एप के माध्यम से इंट्री करेंगे। इसी विषय पर मंगलवार को बैठक में विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा। पूर्वाह्न 10 बजे से मतदान केन्द्र संख्या 1 से60 एवं अपराह्न दो बजे से 61 से 112 बूथ के बीएलओ की बैठक होगी। बीएलओ अपने साथ मृत, शिफ्टेड व दोबारा प्रविष्टि की सूची के साथ बैठक में उपस्थित होंगे।

हिंदी हि...