वाराणसी, अक्टूबर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। एसआईआर के दौरान पीडीए सहित काशी के किसी भी मतदाता के अधिकारों का हनन न हो। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पर कार्यकर्ताओं को पैनी नजर रखनी होगी। इस दौरान वैद्य मतदाताओं के साथ यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो तत्काल उसकी लिखित शिकायत संबंधित अधिकारी के पास करें। यह कहना है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का। पूर्व मुख्यमंत्री गुरुवार को गाजीपुर से लौटने पर लखनऊ रवाना होने से पहले पार्टी के प्रमुख नेताओं से हवाईअड्डा परिसर में बातचीत कर रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि आधिकारिक पटल पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही उसकी विस्तृत जानकारी जिला और महानगर अध्यक्ष सहित बनारस के सक्रिय नेताओं के माध्यम से मुझ तक भी पहुंचाएं। अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि बूथ स्तर पर बीएलओ के साथ कार्यकर्ताओं को ...