नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर मंगलवार को भी संसद में हंगामा जारी रहा। लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित होने के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान सरकार ने कहा कि वह चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीटों से उठकर एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए आसन के समीप पहुंच गए। शोर-शराबे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कराया, लेकिन हंगामे के चलते चर्चा आगे नहीं बढ़ पाई। अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों के आचरण पर चिंता जताते हुए कहा कि जिस तरह आप सदन के भीतर और बाहर व्यवहार कर रहे हैं, वह उचित नहीं है। विरोध और असहमति लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन मर्यादा और शालीनता बनाए रखनी चाहिए। हं...