नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी इंडिया गठबंधन संसद में चर्चा की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। विपक्ष एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाए हुए है। विपक्षी दलों ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर सदन में फौरन बहस कराने की मांग की है। लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में विपक्ष ने बिहार चुनाव से कुछ महीने पहले एसआईआर की कवायद को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। पत्र में कहा गया है कि हम राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हो रही इस कवायद को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करना चाहते हैं। यह अभूतपूर्व है। पत्र में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने संकेत दिए हैं कि जल्द पूरे देश में इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस प्रक्रिया ...