बरेली, दिसम्बर 9 -- निर्वाचन कार्य में डाली बाधा, सरकारी दस्तावेज भी फाड़े थाना कैंट में दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट बरेली, मुख्य संवाददाता। जमीन के विवाद की रंजिश में संग्रह अमीन से मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और एसआईआर कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। इस मामले में थाना कैंट में दो नामजद समेत अज्ञात पर रिपोर्ट लिखाई गई है। कैंट के गांव क्यारा निवासी संग्रह अमीन विनीत कुमार सिंह का कहना है कि वह तहसील सदर में एसआईआर सुपरवाइजर का कार्य कर रहे हैं। दो दिसंबर को वह निर्वाचन संबंधी एसआईआर फार्म ग्राम इचौरिया में बीएलओ को देने गए थे। तभी सौरभ, चंद्रपाल और एक अज्ञात युवक वहां आ गए। जमीन के विवाद को लेकर आरोपियों ने गालीगलौज कर एसआईआर फार्म छीनकर फाड़ दिए और उनके साथ धक्का-मुक्की की। धमकाया कि दोबारा गांव के आसपास दिखे तो जान से मा...