लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ जहां घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाकर एकत्र कर रहे हैं वहीं डाटा फीडिंग भी लगातार की जा रही है। डिजिटाइजेशन की भी आयोग से लगातार समीक्षा हो रही है। खीरी जिले में शनिवार की दोपहर तक 80 प्रतिशत से अधिक डाटा फीडिंग की जा चुकी है। डाटा फीडिंग में श्रीनगर विधानसभा सबसे आगे रही है। एसआईआर गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन के आंकड़े अगर देखे जाएं तो शनिवार की दोपहर तक जिले में 80 प्रतिशत से अधिक काम हो गया है। हर दो घंटे पर इसकी रिपोर्ट आयोग से ली जा रही है। आंकड़ों को अगर देखा जाए तो पलिया में 78 प्रतिशत, निघासन में 84.59 प्रतिशत वहीं गोला में 75 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन हो गया है। श्रीनगर में 84.68 प्रतिशत, धौरहरा में 84.12 प्रतिशत वहीं लखीमपुर में 73.55 प्रतिशत डाटा फीडिंग हो चुकी है। ...