सीतापुर, नवम्बर 8 -- लहरपुर। श्री मन कामेश्वर नाथ सूर्यकुण्ड मंदिर में शनिवार को पूर्व विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में एसआईआर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बीएलओ की भूमिका पर चर्चा हुई। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दूसरे चरण की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी नीरज सिंह ने संबोधन में बीएलओ टू की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि बीएलओ टू घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे। इस अभियान की जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाई जाएगी। कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाता सूची की पड़ताल करेंगे। विशिष्ट अतिथि विमल सिंह ने कहा पार्टी कार्यकर्ता निर्वाचन आयोग से समन्वय स्थापित कर फर्जी व दोहरे वोटरों की पहचान करेंगे। उनके नाम हटवाने का कार्य भी करेंगे। कार्यशाला में ब्लॉक प्रमुख उमा शंकर वर्मा, राजेश्वर रस्तोगी, उदित...