फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- जिले में एसआईआर को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी अपनी टीम के साथ क्षेत्रों में दौड़ लगा रहे हैं। अधिकारी आम नागरिकों को एसआईआर के संबंध में जानकारी दे रहे हैं। अपने गणना प्रपत्र भरकर अभियान में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। जिससे मतदाताओं का सत्यापन ठीक तरह से हो सके। शुक्रवार को एसडीएम सदर सत्येंद्र सिंह और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार पांडेय के साथ नगर के श्यामा देवी इंटर कॉलेज हिमायूंपुर पर आयोजित शिविर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने बीएलओ से अभियान की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद मतदाताओं से संवाद करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने सभी लोगों से अपने-अपने गणना फार्म को जमा करने के लिए कहा। जो कमियां नजर आई उनको दूर कराया। इसके बाद अधिकारी छोटे लाल इंटर कॉलेज...