मथुरा, नवम्बर 20 -- समाजवादी पार्टी महानगर इकाई द्वारा दूसरे दिन उत्तर-प्रदेश में हो रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एसआईआर को लेकर मथुरा-वृंदावन विधानसभा प्रभारी जागेश्वर यादव के नेतृत्व में गोपाल नगर, बिरला मंदिर, किशोरी नगर, लक्ष्मी नगर, आनन्द नगर, धौलीप्याऊ में घर-घर पहुंचे और बीएलओ से फार्म लेकर उन्हें जमा कराने को लेकर जन-जागरण अभियान के अन्तर्गत जनसंपर्क के दौरान लोगों को जागरूक किया। इस दौरान प्रभारी जागेश्वर यादव ने बताया कि बीएलओ घर-घर नहीं पहुंच रहे और जो बीएलओ पहुंच भी रहे हैं तो लोगों को एक -एक फार्म दे रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग का दो गणना प्रपत्र देने के आदेश है। साथ ही छह नम्बर प्रपत्र भी नही दिए जा रहे हैं, जिसकी शिकायत फोन पर एसडीएम सदर से की। इस दौरान महानगर महासचिव अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष देवेन्द्र निषाद, भगवती चतुर्वेदी, बाबा...