गंगापार, दिसम्बर 8 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार को तहसील सभागार बारा में एसआईआर को लेकर विधायक बारा डाक्टर वाचस्पति ने अधिकारियों,जन प्रतिनिधियों एवं बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की। विधायक बारा ने क्षेत्र के मतदाताओं को बीएलओ का सहयोग करने की अपील किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विधायक बारा ने बैठक किया। बैठक में एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम, तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी ,नायब तहसीलदार बारा विजय कुमार शर्मा,नायब तहसीलदार शंकरगढ़ राकेश कुमार यादव एवं बीएलओ ने एसआईआर पर अपनी अपनी रिपोर्ट पेश किया ।विधायक ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण केवल सरकारी कार्य नहीं, बल्कि जनता को उनके अधिकार से जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर मतदाता का नाम सही-सही दर्ज हो ।बैठक में ...