लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- बीएलओ द्वारा एस आई आर फॉर्म भरने को लेकर मतदाताओं को आने वाली समस्याओं को निस्तारण के लिए विधायक ने पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहकर समस्याओं का निस्तारण कराया। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने एसआईआर फॉर्म भरने के लिए मतदाताओं ने बीएलओ के कार्य व्यवहार और फार्म न देने की शिकायत दर्ज कराई है जिस पर उन्होंने तहसीलदार और एसडीएम से वार्ता कर अभिलंब निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फॉर्म भरने की हर समस्या का निस्तारण के लिए पार्टी कार्यालय से लेकर गांव में संगठन के लोगों द्वारा कार्य में सहयोग करने की अपील की है। महिलाओं के लिए शादी से पहले मायके में 2003 की वोटर लिस्ट में नाम को लेकर तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस प्रक्रिया में वे मतदाताओं की मदद करें। सभी के सौ फीस...