उरई, दिसम्बर 4 -- कालपी। एसआईआर के तहत गुरुवार को मण्डल कालपी के बूथ 268, 269, 272 और 273 पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित रहीं। उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन करने की जारी प्रक्रिया का निरीक्षण किया और बीएलओ व पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उर्विजा दीक्षित ने कहा छूटे नामों को शामिल कराने, मृतकों या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटवाने व संशोधन से संबंधित सभी कार्य किए जाएं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...