प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- कुंडा, संवाददाता। एसआईआर के गणना पपत्रों के भरवाने का कार्य देखने गांव गए लेखपाल को गांव के ही युवक ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के साहूमई गांव के लेखपाल सौरभ कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे वह एसआईआर के बारे में जानकारी करने अपने क्षेत्र साहूमई गांव पहुंचा तो गांव का ही इंद्रेश पटेल सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने लगा। काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना और गालियां देते हुए धक्का मुक्की करने लगा, जिससे उसको हल्की चोटें आई। पीड़ित लेखपाल सौरभ की तहरीर पर पुलिस ने इंद्रेश पटेल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...