टिहरी, नवम्बर 18 -- जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) नितिका खण्डेलवाल ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में बताया किनिर्वाचन आयोग के निर्देशन में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर तहसील स्तर पर टेबल टॉक एक्सरसाइज किया गया है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सभी मतदेय स्थलों पर जल्द बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नामित करते हुए फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा। एसआईआर के तहत बीएलओ द्वारा 2003 एवं 2025 की नामावली का मिलान कर चार श्रेणी में कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 या इससे पूर्व हुआ है, उनसे सत्यापन के लिए स्वयं का एक अभिलेख लेकर 'ए' श्रेणी में चिन्हित करना है। इसी प्रकार 2025 की निर्वाचक नामावली में जिन मतदाताओं की आयु 38 वर्ष या इससे अधिक है, किन्तु 20...