गंगापार, नवम्बर 9 -- शनिवार को गायत्री गार्डेन मलाक बलऊ नवाबगंज गेस्ट हाउस में भाजपा द्वारा एसआईआर एवं वन्देमातरम के 150 वर्ष पूरा होने के अवसर पर विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा वन्देमातरम के साथ की गई। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कुछ महीने पहले मृत पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की पत्नी जिला पंचायत सदस्य बबली यादव को पट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2003 के बाद जो भी नाम वोटर लिस्ट में जुड़े हैं उन्हें डिलीट कर दिया गया है। अब फिर से उसे जुड़वाना है जिसके लिए कम से कम दो प्रमाण देना पड़ेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि एसआईआर भाजपा नहीं ले आई इसे चुना...