बोकारो, दिसम्बर 13 -- चंदनकियारी। प्रखंड सभागार चंदनकियारी में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बूथ संख्या एक से 101 तक आयोजित प्रशिक्षण में एसआइ आर 2026 का महत्व,मतदाता की खोज प्रक्रिया,पैरेंटल मेंपिंग कार्य में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं जो इस प्रकार है जिसमें निर्वाचन सूची शुद्यीकरण,पारदर्शिता और अपटूडेट जरूरी है। डुप्लीकेट प्रविष्टी की पहचान,पारिवारिक स्तर पर सही मैपिंग, व मतदाता के वास्तविक विवरण की पुष्टी सुनिश्चित करना है। बीएलओ, सुपरवाइजर सक्रिय भुमिका में रहकर निर्वाचन सूची की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का काम करेगें। सभी बीएलओ अपने क्षेत्र के सभी परिवार का सावधानी व पारदर्शिता के साथ सर्वे करेगें। सर्वे के दौरान परिवार के मुखिया का मोबाइल ...