रामपुर, नवम्बर 10 -- दो दिवसीय प्रवास पर आए पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ग्राम मिलक विचौला में एसआईआर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग सुनियोजित सियासी साजिश के तहत हर संवैधानिक सुधार पर सांप्रदायिक प्रहार के जरिए मुसलमानों को राजनैतिक हाशिए पर खड़ा करना चाहते हैं, ताकि उनमें असुरक्षा का बीज बो कर वोटों की फसल काट सकें। नकवी ने कहा कि इसी अपराधिक साजिश के जरिए थोक में मुसलमानों का वोट लेने वाले राजनैतिक दलों ने फुटकर में भी उनका सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और सियासी सशक्तिकरण नहीं किया। प्रजातंत्र की ताकत को शरारतपूर्ण परिवारतंत्र की आफत से बदनाम करने की बकैती बेनकाब हो रही है। वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर काल्पनिक भय-भ्रम का भंवरजाल फैलाने वाले साजिशी सिंडीकेट के ...