फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- एसआईआर अभियान को लेकर प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी साप्ताहिक अवकाश के दिन भी दिन भर फील्ड में दौड़ते रहे। इस दौरान अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ परिवारों में गणना प्रपत्र वितरित किए। साथ ही लोगों को एस आई आर अभियान को लेकर जागरूक किया गया, ताकि पात्रों के वोट बन सकें। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के सदर तहसील की टीम द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र बाटे। अभियान में लगाए गए कार्मिकों के अलावा तहसील प्रशासन के अधिकारी शहर के विभिन्न इलाकों में दौड़ लगाते रहे। विशेष मतदाता सघन पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रशासन का रुख सख्त है। रविवार को तहसील प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विभिन्न कार्मिकों को एसआईआर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम सदर सत्येंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर में ओम नगर, सिंधी कॉलोनी ...