देवघर, सितम्बर 15 -- देवीपुर प्रतिनिधि बिहार के बाद पूरे देश में चुनाव आयोग स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) करने की तैयारी में है। इसी को लेकर झारखंड में भी एसआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसआईआर को लेकर देवीपुर प्रखंड सभगार में देवघर और मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ स्तरीय पदाधिकारियों और सभी पर्यवेक्षकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी देवीपुर ने अहम और पहली बैठक की। बैठक में चुनाव आयोग के आदेश को विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान सभी रिपोर्ट से संबंधित सभी डाटा संकलित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...