भदोही, दिसम्बर 1 -- ज्ञानपुर। जिले में चल रहे एसआईआर को लेकर सोमवार को डीएम शैलेश कुमार सिंह ने बूथों का औचक निरिक्षण किया। डीएम और बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय उगापुर, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय औराई में निरीक्षण किया। बूथों पर चल रहे एसआईआर कार्य को लेकर जानकारी लेते हुए तीव्र वेग से कार्य करने को निर्देशित किये। चेताए कि निर्वाचन कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। इस दौरान डीएम ने कहा कि एसआईआर कार्य को लेकर अधिकारी गंभीर रहें। जिले में कुल 1256 बूथों पर विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिले में दो पालिका परिषद, पांच नगर पंचायत एवं कुल 546 ग्राम पंचायतों में एसआईआर का काम चल रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर एसआईआर का कार्य कराएं। इन कार्यों में किसी स्तर से...