फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- शिकोहाबाद। अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित जैन समाज की एसआईआर को लेकर बैठक का आयोजन जैन स्ट्रीट बड़ा जैन मंदिर के प्रांगण में किया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा आयोजित एसआईआर को लेकर अपने वोट का नामांकन करना है। कोई भी जैन समाज का व्यक्ति इसमें से छूट न जाए। इसके लिए शत प्रतिशत प्रयास करने होंगे। हमें अपने बच्चों के नाम का नामांकन भी करना है। नगर अध्यक्ष शिवम हार्दिक दीक्षित ने कहा कि जैन समाज सदैव समाज को प्रेरणा देने वाला और दान देने वाला रहा है। भारत के लिए उन्होंने अपने सर्वोच्च बलिदान को दिया है। नगर मंत्री प्रिंस जैन ने कहा कि हमें प्रत्येक परिवार तक पहुंचना होगा। प्रत्येक परिवार को फार्म भरने में मदद करनी होगी। दिन में आते-जाते लोगों को फोन करके सूचित करना पड़ेगा।...