गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- ट्रांस हिंडन। आईटीएस मोहननगर में राधे श्याम चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार को छात्रों के लिए एसआईआर जागरुकता सत्र आयोजित हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि इसका उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध व अद्यतन बनाए रखने के साथ मतदान के संवैधानिक महत्व के प्रति जागरुकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में बूथ लेवल ऑफिसर की केंद्रीय भूमिका होती है। उन्हें जमीन पर काम करना होता है। ऐसे में उनके कार्य की जानकारी हमे भी होना जरूरी है। राजनीतिक बहस के पक्षों पर भी चर्चा हुई। छात्रों को प्रशासनिक, कानूनी और राजनीतिक पहलुओं पर व्यापक जानकारी प्रदान की। सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि तेजी से बदलते जनसांख्यिकीय स्वरूप, शहरीकरण, प्रवासन और नए योग्य मतदाताओं को शामिल करने के लिए मतदात...