मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- कस्बे में विशेष गहन पुनरीक्षण वार रूम पर वोट अभियान को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान मतदाता सत्यापन, नए मतदाताओं के पंजीकरण, छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया, बूथ स्तर पर कार्य की प्रगति तथा आने वाली चुनौतियों पर गहन चर्चा की गई। एसआईआर वोट अभियान को समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी रूप से पूर्ण कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजयूमो मोनू मलिक, अंकुश राठी, राजेश संगल, मुकेश शर्मा, सुधीर सैनी, मोनू, पुनीत पंवार, पवन वर्मा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...