हापुड़, नवम्बर 17 -- क्षेत्र में चल रहे विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम का एसडीएम श्रीराम सिंह द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वार्ता कर सही प्रकार से फार्म भरने की बात कहीं। वहीं उन्होंने किसी भी प्रकार की बीएलओ द्वारा लापरवाही करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसडीएम श्रीराम सिंह ने सोमवार को क्षेत्र का भ्रमण कर विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को जायजा लिया। बीएलओ घर-घर पहुंच रहे है या नहीं, इसकी जानकारी की। लोगों को गणना पत्रक बांटे गए हैं या नहीं आदि के बारे में लोगों से जानकारी की। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कुचेसर, ब्रजघाट पर मतदाताओं से वार्ता करते हुए फार्म भरने का तरीका भी बताया ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सकें। बता दें, कि एसआईआर कार्य ...