दुमका, सितम्बर 17 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को एसआईआर से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर ने भाग लिया। इस कार्यशाला में एसआईआर के सभी तरह की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी गई। अवसर पर कंप्यूटर आपरेटर सह प्रशिक्षक परिमल कुमार ने बताया कि झारखंड में कभी भी एसआईआर का नोटिफिकेशन चुनाव आयोग द्वारा किया जा सकता है। इसके लिए एसआईआर की प्रक्रिया सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को जानना जरूरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि किसी मतदाता का नाम वर्ष 2003 के मतदाता सूची में नाम दर्ज है एवं उसी मतदाता का नाम वर्ष 2024 के मतदाता सूची में अंकित है तो उसे किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही एसआईआर से संबंधित कई जानकारी दी। कहा कि किसी बीएलओ ...