बदायूं, नवम्बर 24 -- बदायूं, संववाददाता। जनपद में मतदान सूची को तैयार करने के लिए एसआइआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान तेज हो गया है, बीएलओ सूची को सटीक तैयार करने सुबह से शाम तक बिना रुके कार्य करने में जुटे हुए हैं, प्रशासन का विशेष अभियान जिले भर में चलाया गया। जिसमें डीएम से लेकर बीएलओ तक अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लगे। जिसके बाद रफ्तार मिली है। एक दिन में ही एक लाख का आंकड़ा पार करा दिया है। जन जागरूकता के साथ प्रशासनिक अमला आगे आया तो जनपद की आवाम भी पीछे नहीं है। एसआईआर का फार्म भरकर जमा करने को विद्यालय, सरकारी दफ्तर सहित केंद्रों पर भीड़ रही है। रविवार को जिले में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान विशेष तौर पर चलाया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वैभव शर्मा व एडीएम प्रशासन अरुण कुमार सहित की अधिकारियों की मौजूदगी में एस...