सहारनपुर, नवम्बर 8 -- एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने घर-घर जाकर लोगों को गणना प्रपत्र बांटने का कार्य प्रारंभ कर दिया। इस दौरान प्रपत्र भरने को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में है क्योंकि सही जानकारी नहीं होने के चलते जटिल प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की। शुक्रवार को बीएलओ ने घर घर जाकर लोगों को गणना प्रपत्र वितरित किए। इस दौरान लोग प्रपत्र भरने को लेकर अधिकांश लोग तो फार्म मिलने के बाद उन्हें भरने के लिए अन्य लोगों से पूछना पड़ रहा है। हालांकि बीएलओ प्रपत्र वितरित करने के साथ ही लोगों को पप्रत्र के संबंध में समझा भी रहे हैं। लेकिन जटिल प्रक्रिया के चलते लोगों की समझ नहीं आ रही है। मोहल्ला खानकाह निवासी अब्दुल रहीम ने बताया कि फार्म तो ले लिया लेकिन इसमें क्या भरना है यह समझ नहीं आ रहा ह...