सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- भदैयां, संवाददाता। भदैयां विकास खंड में आईएएस बीडीओ एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एसआईआर प्रक्रिया के तहत एक ही दिन में सौ से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान मतदाता सूची से संबंधित समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। स्थानीय विकास खंड कार्यालय में शनिवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. रिदम आनंद की अध्यक्षता में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान उन मतदाताओं की सुनवाई की गई, जिन्हें मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न कराने के कारण जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किए गए थे। एसआईआर कैंप के दौरान 100 से अधिक मतदाताओं की समस्याएं सुनी गईं और संबंधित कर्मचारियों, बीएलओ तथा उनके सुपरवाइजरों को आवश्यक निर्देश देते हुए मामलों का निस्तारण किया गया। संयुक्त मजि...