बिजनौर, दिसम्बर 4 -- स्योहारा। एसआईआर सर्वेक्षण को लेकर तहसीलदार धनराज सिंह धामपुर द्वारा वार्ड 17, सतेंद्र सिंह सभासद, चामुंडा मोहल्ला और सादात में फार्म भरने के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया। वार्ड के सभासद के आवास पर आयोजित इस गोष्ठी में तहसीलदार और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह पाल द्वारा आम जनता से संवाद कर फार्म शीघ्र भरकर ब्लॉक लेवल ऑफिसर को देकर प्राप्ति लेने के बारे में जानकारी की। इस बस्ती में 40 में से 11 उपस्थित ब्लॉक लेवल ऑफिसर से गुरुवार तक की प्रगति के सम्बन्ध में डेशबोर्ड चैक किया और अनमेपिंग न्यूनतम रखने को कहा। इसी के साथ-साथ मिसिंग मतदाताओं की जानकारी की गई ओर उनके नाम पब्लिकली सुनाए गए। गोष्ठी में रिजवान मेम्बर, आमिर राशन डीलर,आसिफ रईस, अनिल कुमार लेखपाल,देवेन्द्र वरिष्ठ लिपिक,विजेन्द्र पाल ईओ, ...