मेरठ, नवम्बर 30 -- मवाना रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी के कम्यूनिटी हॉल में शनिवार दोपहर सांसद अरूण गोविल पहुंचे। यहां उन्होंने एसआईआर फार्म की प्रक्रिया में लगे बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों से एसआईआर फार्म की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सुपरवाइजर अमित चौहान, बीएलओ कृष्ण गोपाल और प्रभात चौधरी ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी के बहुत से परिवार किसी अन्य जगह शिफ्ट हो गए हैं। लोगों का सहयोग नहीं मिलने की वजह से यह कार्य लेट हो रहा है। इस दौरान बीएलओ ने सांसद से एसआईआर फार्म जमा करने के समय को बढ़ाने की मांग की। सांसद अरूण गोविल ने मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्य में सहयोग करने के लिए कहा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ई रिक्शा पर प्रचार और व्हाट्एसप्प ग्रुप के माध्यम से एसआईआर के बारे में लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...