गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में मतदाताओं की सहायता एवं शिकायत के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट कान्ट्रेक्ट सेन्टर स्थापित किया गया है। इसका टोल फ्री नंबर- 1950 (0551-2205065) है। सभी कार्य दिवसों में प्रातः 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। शिकायत एवं सुझाव के लिए कांट्रेक्ट सेंटर और टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक/मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सूचना, प्रतिक्रिया, सुझाव और शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...