कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। समाजवादी पार्टी ने ईंधन अधिभार के नाम पर करीब साढ़े पांच प्रतिशत बिल बढ़ोत्तरी का विरोध किया है। मसवानपुर और बर्रा में लगे एसआईआर कैंप में नगर अध्यक्ष ने कहा कि पब्लिक को एसआईआर में व्यस्त करने के बीच अब तक का सबसे ज्यादा ईंधन अधिभार लगा दिया है। इससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार डालकर मासिक बजट बिगाड़ा जा रहा है। फजल महमूद ने कहा कि बिजली कंपनियों पर इस वर्ष लगभग 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का सरप्लस है। पिछला करीब 33,122 करोड़ रुपए का सरप्लस पहले से है। अगर ईंधन अधिकार के नाम पर बिजली का बिल बढ़ाया गया तो 14 दिसंबर के बाद सपा आंदोलन करेगी। प्रदेश सचिव केके शुक्ला, नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, नगर महासचिव संजय सिंह बंटी, सत्यनारायण गहरवार, आकाश यादव, विनय गुप्ता, श्याम सिंह बबलू, अमरजीत यादव, ...