हापुड़, नवम्बर 21 -- एसआईआर फार्म भरने में आ रहीं दिक्कतों के कारण मतदाताओं को हो रही परेशानी दूर कराने के लिए सामाजिक संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गढ़ के मोहल्ला आदर्शनगर में संचालित हो रहे सामाजिक संगठन आलम आरा शिक्षा सेवा समिति के दर्जनों कार्यकर्ता शुक्रवार को तहसील मुख्यालय में एकत्र हुए। जिन्होंने समिति के सचिव अब्दुल माजिद के नेतृत्व में एसडीएम श्रीराम यादव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत पर एसआईआर के जो फार्म भरवाए जा रहे हैं। उनमें मतदाताओं को बिना वजह की दिक्कतों का सामना करते हुए इधर उधर धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वर्ष 2003 की मतदाता सूची के भाग 71, 73, 74 और 72 के पेज चार और पांच का डेटा ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण मतदाताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना मजबूरी बनी हुई ...