फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- फर्रुखाबाद। एसआईआर के तहत भरे हुये गणना प्रपत्र मतदाताओं से वापस प्राप्त करने और बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को गति पहुंचाने के लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारी बना दिये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 77 पर्यवेक्षणीय अधिकारी बनाये हैं। जिन्हें निर्देश दिएहैं कि बीएलओ से शत प्रतिशत गणना प्रपत्र संग्रह और सभी आवश्यक कालम पूरा कराते हुए 30 नवंबर तक बीएलओ एप से डिजिटाइट कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही नही होनी चाहिए। पर्यवेक्षणीय अधिकारी को कई कई बूथों की जिम्मेदारी दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...