मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है, जिसमें ठग खुद को एसआईआर या किसी सरकारी अधिकारी बताकर लोगों के मोबाइल पर लगातार फर्जी कॉल कर रहे हैं। इन कॉल्स के जरिए वे बैंक विवरण, आधार नंबर, ओटीपी और अन्य व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। ऐसी ही कुछ शिकायते साइबर सेल में पहुंची है। एसआइआर (मतदाता विशेष पुनरीक्षण) कार्य इस समय चल रहा है। एसआइआर फार्म भरने के लिए बीएलओ घर-घर पहुंच रही है, लेकिन फार्म को भरने में आम लोगों को कठिनाईया सामने आ रही है। इसका लाभ साइबर ठग उठा रहे है। मुजफ्फरनगर में पांच से अधिक लोगों के पास ऐसे काल आए है, जिसमें विभिन्न तहसील से अधिकारी व बाबू बनकर एसआईआर के नाम पर लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। इसके बाद ठग बैंक विवरण सहित अन्य जानकारिया हांसिल कर र...