बागपत, नवम्बर 29 -- एसआईआर में कई मतदाताओं का आता पता नहीं मिल रहा है। पते पर न मिलने वाले मतदाताओं की संख्या करीब 10 हजार के आसपास है। इनमें से एक हजार के करीब ऐसे हैं, जो कहीं नहीं मिले। कई दूसरे इलाकों में जा चुके हैं। कई ऐसे भी हैं जो दूसरे राज्य में बस चुके हैं। असल आंकड़े तो मतदाता सूची के प्रकाशन पर सामने आएंगे। बागपत जनपद की तीनों विधानसभाओं में इन दिनों एसआईआर फार्म भरवाए जा रहे है। बीएलओ सरकारी कालोनियों से लेकर गली-मोहल्लों तक घूम रहे है। ऐसे में बीएलओ को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बागपत शहर की बात करें, तो शहर में एक हजार से अधिक ऐसे नाम सामने आए है, जो जो अपने पते पर नहीं मिले। कालोनियों में ऐसे लोगों के नाम मिले जिनके बारे में पता लगा कि 2011 से अब तक दोबारा नहीं आए, लेकिन मतदाता सूची में नाम है। जिला नि...