भदोही, जनवरी 22 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने कहा कि गणना अवधि में बीएलओ द्वारा नो मैपिंग कैटेगरी में चिन्हित किये गये मतदाताओं को नियमानुसार नोटिस जारी किया गया है। विधानसभा भदोही के सभागार, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, अभोली, सभागार, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, सुरियावां, न्यायालय कक्ष- तहसीलदार भदोही, तहसील भदोही,सभागार, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, भदोही,खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, भदोही है। विधानसभा ज्ञानपुर के अंतर्गत सुनवाई का निर्धारित स्थल -सभागार, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, अभोली,सभागार, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, डीघ (वहिदा),सभागार, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, ज्ञानपुर,सभागार-ब्लाक संसाधन केन्द्र ज्ञानपुर,सभागार, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, डीघ ,तहसील परिसर, ज...