भदोही, नवम्बर 23 -- भदोही, संवादाता। मतदाता विशेष प्रागढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत रविवार को नगर पंचायत नई बाजार समेत विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक बूथों पर लोगों ने फार्म भरने में अहम भूमिका निभाई। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी एवं कोआर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय ने कहा कि एसआईआर के तहत मतदोय स्थलों पर फार्म भरने का काम चलता रहा। नई बाजार, बकुचिया समेत विभिन्न स्थलों पर कैंप का आयोजन चलता रहा। इस मौके पर शमशीर अहमद, सुबुकतगीन अंसारी, सरफराज, अनीश शेख, सुरेश, मुशीर इकबाल, दिलीप मिश्र, मसूद आलम, शबाना खातून, मोनिश अंसारी, विशाल, संदीप दूबे, विनोद आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...