पटना, दिसम्बर 9 -- कांग्रेस ने 14 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित रैली की तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को सदाकत आश्रम में जिला पर्यवेक्षकों की दूसरी बैठक हुई। बैठक में पर्यवेक्षकों ने अपने जिले की सहभागिता से संबंधित रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को सौंपी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 14 दिसंबर को महारैली के जरिए देशभर के पीड़ितों, चिंतित नागरिकों की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाई जाएगी। एसआईआर के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अब वोट चोरी के माध्यम से सरकारें बनाने लगी है। इस मामले में चुनाव आयोग की चुप्पी और जनता की चिंता को नज़रअंदाज़ करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में मौजूद जिला पर्यवेक्षकों ने रैली को सफल बनाने का संकल्प दोहराया। कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, जमाल ...