बरेली, दिसम्बर 5 -- फरीदपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग को लेकर एसडीएम ने गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रतिनिधियों को एसआईआर के काम में सहयोग करने की अपील की गई। गुरुवार को तहसील सभागार में एसआईआर की बैठक में एसडीएम मल्लिका नैन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह आईआर काम में बीएलओ का सहयोग करें। बैठक में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार फरीदपुर, बीडीओ फरीदपुर, चकबंदी अधिकारी, बीईओ फरीदपुर, नायब तहसीलदार फरीदपुर विधान सभा-122 फरीदपुर के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...