मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर। निर्वाचक नियमावलियों के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के चलते बेसिक शिक्षा परिषद की अर्धवार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन की निर्धारित कार्यक्रम संशोधित कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने संशोधित अर्धवार्षिक परीक्षा के तिथि की जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर से होने वाली परीक्षा अब 10 से 15 दिसंबर तक कराई जाएगी। साथ परीक्षा की नई समय सारिणी भी घोषित कर दी गई है। बीएसए ने बतायाकि निर्वाचक नियमावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में परिषदीयी विद्यालयों के सभी शिक्षक,शिक्षामित्र और अनुदेशक बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं। चू्ंकि निर्वाचक निमावली का कार्य अति संवेदनशील होने के साथ ही महत्वपूर्ण भी है। इसलिए सभी शिक्षकों को लगाया गया है। एसआईआर कार्य के समापन के बाद परीक्षा आयोजित की ज...